नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर सिद्धू को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ढंग से समझाने के लिये कहा और इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर रोडमैप बनाने की बात भी कही कि कभी पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस बार पुलवामा आतंकी हमले के कारण सिद्धू को ही नसीहत दे डाली और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नवजोत सिद्धू अपने दोस्त इमरान को समझाए कि उसकी वजह से ही आपको इतने बोल सुनने पड रहें हैं।
No comments:
Post a Comment