बारां. गहलोत सरकार अब तक बजरी का तोड़ नहीं ढूंढ पाई है. वसुंधरा
सरकार पर बजरी माफियाओं के साथ मिली भक्त का आरोप लगाने वाले गहलोत भी कुछ नही कर
सकी सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बारां जिले में बजरी खनन जारी है जिलेभर में
करीब 4 दर्जन से अधिक जगहों पर बजरी खनन
का काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर पुलिस और खनन विभाग की रोक के बावजूद भी खनन
माफिया धड़ल्ले से बजरी खनन का कार्य कर रहे हैं सर्वाधिक मात्रा में बजरी का खनन
छबड़ा छीपा बड़ौद, हरनावदाशाहजी, अंता
और मांगरोल क्षेत्र में किया जा रहा है माफियां बजरी का अवैध खनन कर मोटा मुनाफा
कम रहे है और आम जनता परेशान है
No comments:
Post a Comment