भरतपुर। महानिदेशक कपिल गर्ग की तरफ से शुरू किया गया डिकॉय ऑपरेशन में थाना कोतवाली के दो जबानों ने किया भरतपुर पुलिस का नाम ऊंचा।महानिदेशक की खुले मन से दोनो पुलिस कर्मियों की प्रशंसा। स्वयं के स्तर से नगद इनाम मय प्रशंसा पत्र दिये जाने की घोषणा।डिकॉय ऑपरेशन के तहत आज साय 4.03 पर महानिदेशक ने खुद जयपुर से वीरेन्द्र सिंह बनकर थाना कोतवाली पर किया फोन और बताया कि लक्ष्मन मन्दिर पर उसका बैग लिया गया है छीन।
सूचना के बाद दो मिनट में कोतवाली थाने के डयूटी ऑफिसर हैडकानिस्टेबल लेखराज सिंह तथा कानिस्टेबल जवाहर सिंह पहुचे मोके पर और मोबाइल पर पीड़ित से साधा सम्पर्क लेकिन वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मिल गया उसका बैग।
No comments:
Post a Comment