भरतपुर - अवैध वसूली के चक्कर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक(पुलिस कर्मी) की हुई मौत




नेशनल हाइवे 21 पर कस्बा भुसावर थाना क्षेत्र के कमालपुरा गांव के पास अनिल नामक पुलिसकमी को ट्रक द्वारा कुचल कर भाग जाने की खबर  चर्चा मे है|  नेशनल हाइवे 21 के ग्राम कमालपुरा पर ट्रक द्वारा रौंदे गए भरतपुर ट्रैफिक पुलिस की चौथ बसूली टीम के एक प्राइवेट सदस्य को पुलिस अभी मान रही है अज्ञात राहगीर। हादसे के समय पुलिस की गाड़ी भी घटनास्थल पर मौजूद थी 



खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस ने मृतक युवक के शव को शिनाख्त के लिए रखवाया है भुसावर में सीएचसी की मोर्चरी में। 
जबकि मृतक युवक को बताया जा रहा है भरतपुर शहर के एक जाटव परिबार का सदस्य। 
लोगो में इस बात को लेकर भी चर्चा कि जिसे पुलिस में दर्जनों लोग जानते हो उसकी शिनाख्तगी कैसी। 
मामला बना हुआ है पूरी तरह से सन्देह के दायरे में

Share:

जयपुर - मेंटेनेंस ना होने के कारण राजस्थान रोडवेज की 468 बसें ठप पड़ी



राजस्थान रोडवेज के हालातों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। एक तरफ नई बसों की खरीद नहीं हो पा रही है, वहीं मौजूदा बसें पुरानी होने से इनके बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। रोडवेज में दो महीने से मेंटेनेंस नहीं होने से करीब 468 से अधिक बसें ऑफ रोड हो गई है। यानी रोडवेज की ये बसें प्रदेश के 52 डिपो पर खड़ी हुई हैं। इन बसों से ऑफ रोड होने से करीब 200 से अधिक मार्ग पर बसों का संचालन रुक गया है। हर दिन करीब 67 हजार से अधिक यात्री परेशान हो रहे हैं। इन यात्रियों को प्राइवेट और ओवरक्राउड बसों में सफर करना पड़ रहा है। रोडवेज में वर्तमान में 4 हजार 214 बसों में से 3 हजार 893 बसों का संचालन ही हो पा रहा है। सबसे अधिक ऑफ रोड बसें उदयपुर जोन में 87 और जोधपुर जोन में 72 बसें हैं। केवल एक डिपो में सबसे अधिक ऑफ रोड बसें डूंगरपुर डिपो में 36 बसें खड़ी हुई हैं। रोडवेज वर्तमान में करीब 4500 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है। यह स्थिति तो तब है जबकि चुनाव से पहले कर्मचारियों की ओर से की गई हड़ताल के दौरान कांग्रेस नेताओं ने रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतन देने, सेवानिवृत कर्मचारियों को परिलाभ और घाटे से उबारने के लिए राशि देने का वादा किया था।

घोषणा की, लेकिन नहीं मिली राशि:
—सीएस की अध्यक्षता में 10 दिन पहले RTIDF की बैठक हुई
—रोडवेज की मदद के लिए करीब 240 करोड़

किस जोन में कितनी बसें ऑफ रोड:
अजमेर : 39  बसें
भरतपुर : 52  बसें
बीकानेर : 19  बसें
डीलक्स : 10  बसें
जयपुर : 50  बसें
जयपुर सिटी जोन : 28  बसें
जोधपुर : 72  बसें
कोटा : 43  बसें
सीकर : 68  बसें
उदयपुर : 87 बसें
Share:

करौली - बदमाशों ने दो दुल्हनों को लूटा




करौली जिले  के मासलपुर क्षेत्र के खानपुरा मोड़ पर बदमाशों ने लूटा दो दुल्हनों को। 
भाई के साथ ससुराल से विदा होकर आ रही थी अपने पीहर। 
पिस्तौल की नोंक पर जेवरात नकदी और एक मोटरसाइकिल छीनकर भागे बदमाश। 
दो बाइकों पर सवार थे आधा दर्जन बदमाश। 
एक दुल्हन को चाकू मार किया घायल। 
बिस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।
Share:

गहलोत सरकार अब तक अवैध बजरी खनन रोक नही लगा सकी


बारां. गहलोत सरकार अब तक बजरी का तोड़ नहीं ढूंढ पाई है. वसुंधरा सरकार पर बजरी माफियाओं के साथ मिली भक्त का आरोप लगाने वाले गहलोत भी कुछ नही कर सकी सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बारां जिले में बजरी खनन जारी है जिलेभर में करीब 4 दर्जन से अधिक जगहों पर बजरी खनन का काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर पुलिस और खनन विभाग की रोक के बावजूद भी खनन माफिया धड़ल्ले से बजरी खनन का कार्य कर रहे हैं सर्वाधिक मात्रा में बजरी का खनन छबड़ा छीपा बड़ौद, हरनावदाशाहजी, अंता और मांगरोल क्षेत्र में किया जा रहा है माफियां बजरी का अवैध खनन कर मोटा मुनाफा कम रहे है और आम जनता परेशान है

Share:

भाजपा की दस लोकसभा सीटो पर खीचतान




जयपुर भाजपा पार्टी लोकसभा चुनाव मे विधानसभा चुनावी हार का बदला लेने की तैयारी में जुटी है भाजपा के भीतर कई लोकसभा सीटों पर नेताओं के बीच खींचतान बनी हुई है
इसके लिए पार्टी जहां सियासी जमीन से लेकर संगठन को मजबूत करने की कवायद कर रही है, वहीं राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी के भीतर ही लट्ठम-लट्ठा के हालात बने हुए हैं इनमें से कई सीटो पर विवाद तो सामने भी आ चुके हैं जिसके बाद चुनावी तैयारी में जुटे प्रदेश के नेताओं से लेकर दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व की भी चिंता बढ़ गई है.

Share:

शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर परिजनो को सान्त्वना व्यक्त की



कोटा स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शहीद हेमराज मीणा के गांव पहुंच कर सान्त्वना व्यक्त की साथ ही उन्होंने परिजनों को दुःख की घड़ी में हमेशा साथ रहने का आश्वासन दिया स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को शहीद हेमराज मीणा के गांव पहुंचे उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और साथ ही शहीद के घर पहुंच कर परिजनो को सान्त्वना दी और दुःख की घड़ी में हमेशा उनके साथ खड़े रहने की बात भी कही
Share:

घनश्याम तिवाड़ी को पार्टी से जोड़ने को लेकर शीघ्र भाजपा मुख्यालय से पैगाम आ सकता है




जयपुर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा राजनीतिक गोटियों से अपने आप को मजबूत बनाने में जुटी है इन सब के बीच माना जा रहा है कि शीघ्र दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी के लिए भी पैगाम आ सकता है विधानसभा चुनाव में हुई हार का बदला लेने के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भाजपा पार्टी राजनीतिक गोटियों को बिठाने में जुट गई है भाजपा पार्टी हर एक सीट को लेकर बनाई जा रही रणनीतियों के मध्य दूर हो चुके नेताओं की घर वापसी को लेकर भी तैयार है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी को फिर से पार्टी में जोड़ने को लेकर भी शीघ्र भाजपा मुख्यालय से पैगाम आ सकता है
Share:

शादी समारोह में दो पक्षों के बीच झगड़ा तनाव का माहौल पुलिस तैनात





अलवर एक शादी समारोह  में  गाड़ी नहीं हटाने को लेकर मुगस्का इलाके में दो समुदायों में झगड़ा हो गया जो बाद में पथराव में बदल गया पत्थरबाजी होन पर दोनों पक्षों के लोगों को कई जगह चोट आ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया । झगड़े की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस जाब्ता क्यूआरटी टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोईए प्रशिक्षु आईपीएस रिचा तोमरए प्रशिक्षु आईएस रिया केजरीवाल घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे घटना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़ पुलिस को देखकर इधर उधर चली गई 
Share:

पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 24 फरवरी को करेगें




जयपुर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 24 फरवरी को होगा लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहे इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए संगठन स्तर पर खास तैयारियां की गई हैं यह कार्यक्रम 53वां और मौजूदा कार्यकाल का अन्तिम प्रसारण होने जा रहा है अन्तिम इसलिए क्योंकि कुछ दिनों बाद  लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लग जाएगी प्रदेश भाजपा ने इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की है। प्रदेश में लगभग सभी लोगों तक इस कार्यक्रम को पहुचाने के लिए 51 हजार 7 सौ बूथों पर सुनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं  11 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ा कार्यक्रम होगाए जिसमें लगभग दस हजार लोग मन की बात सुन सकें
Share:

चूरू में चुनावी सभा की पीएम मोदी ने की तैयारी 26 फरवरी कोए नेताओं ने लिया जायजा




चूरू भाजपा की ओर से जारी लोकसभा चुनाव कीचल रही तैयारियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चूरू जिले में  पुलिस लाइन मैदान में  आम चुनावी सभा को संबोधित करेंगेण् भाजपा की ओर से सभा को लेकर पीएम मोदी की सभा की तैयारियां जोरों पर चल रही है
Share:

कांग्रेस के सभी टिकट 28 से 2 मार्च के बीच फाइनल



जयपुर  विधानसभा के बाद लोकसभा के चुनावी जमीन पर जीत का परचम लहराने में लगी कांग्रेस के भीतर हर एक सीट से दावेदारी जता रहे दावेदारों के नाम पर मंथन का दौर जारी है प्रत्याशियों को लेकर हो रही रायशुमारी और फीडबैक लेने का काम पूरा होने के तुरंत बाद अब दिल्ली में पार्टी राहुल गांधी हर दावेदार के नाम पर चर्चा करते हुए प्रत्याशियों के चयन पर अपनी मुहर जरूर लगाएंगे प्रत्याशियों के चयन को लेकर राहुल गांधी 28 फरवरी से पार्टी के वार रूम में बैठक लेंगे इस बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम चर्चा के साथ ही टिकट के मापदंड भी तय हो जाएंगे
Share:

मसूद अजहर के खिलाफ नहीं है सऊदी अरब, कहा आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा



नई दिल्ली सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल बिन अहमद अल जुबैर ने इस बात से इनकार कर दिया कि रियाद जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयासों का विरोध करता है मंत्री ने कहा कि उनके देश की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल बिन अहमद अल जुबैर ने कहा कि सऊदी अरब पाकिस्तान संयुक्त बयान में जिस संयुक्त राष्ट्र सूचीबद्धता प्रणाली के राजनीतिकरण से बचने का आह्वान किया गया है  वह भारत के प्रयासों की ओर केन्द्रित नहीं है भारत आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की विश्व आतंकवादी सूची में शामिल करवाने का प्रयास करता रहा है एक विशेष साक्षात्कार में सऊदी के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहेंगे तो उनका देश इन दोनों देशों के बीच मध्यस्थता और तनाव कम करने में भूमिका निभाने पर विचार करेगा अल जुबैर ने इस बात से इंकार किया कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सोमवार को इस्लामाबाद के दौरे के दौरान पाक सऊदी बयान पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अजहर को आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों के खिलाफ है उन्होंने कहा कोई भी जो आतंकवादी है उसे चिन्हित किया जाना चाहिए विचार यह सुनिश्चित करने का था कि कोई राजनीतिकरण नहीं हो ताकि लोग अपने राजनीतिक विरोधियों का नाम आतंकवादी के रूप में चिन्हित नहीं करें हमें ऐसे लोगों का नाम उछालते वक्त लापरवाह नहीं होना चाहिए जो आतंकवादी नहीं हैं
सऊदी के युवराज के साथ यहां आए अल जुबैर ने कहा लगता है कि लोग यहां मानते हैं कि पाक सऊदी संयुक्त बयान एक व्यक्ति विशेष अजहर पर होना चाहिए सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और जो आतंकवाद का समर्थन करता है और इसे वित्तपोषित करता है उसे चिन्हित किया जाना चाहिए तथा सजा दी जानी चाहिए पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सऊदी अरब का मानना है कि दोनों देश तनाव कम कर सकते हैं और शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों को सुलझा सकते हैं सऊदी के विदेश मंत्री ने कहाए हमे है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं बढेगा दोनों देशों में समझदार नेतृत्व है जिसका प्रतिनिधित्व दोनों देशों के प्रधानमंत्री कर रहे हैं मुझे लगता है कि वे तनाव कम करने का तरीका खोज लेंगे यह पूछे जाने पर कि क्या सऊदी अरब दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास करेगाए उन्होंने कहा हम् भारत और पाकिस्तान द्वारा बुलाए बिना दोनों देशों के बीच तनाव में खुद शामिल नहीं होंगे

Share:

दिग्विजय सिंह जी ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धू अपने दोस्त इमरान को ढंग से समझाए



नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के  वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर सिद्धू को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ढंग से समझाने के लिये कहा और इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर रोडमैप बनाने की बात भी कही कि कभी पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस बार पुलवामा आतंकी हमले के कारण सिद्धू को ही नसीहत दे डाली और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नवजोत सिद्धू अपने दोस्त इमरान को समझाए कि उसकी वजह से ही आपको इतने बोल सुनने पड रहें हैं।
Share:

भरतपुर-डिकोय ऑपरेशन में दो पुलिस कर्मी सम्मानित



भरतपुर।    महानिदेशक कपिल गर्ग की तरफ से शुरू किया गया डिकॉय ऑपरेशन में थाना कोतवाली के दो जबानों ने किया भरतपुर पुलिस का नाम ऊंचा।महानिदेशक की खुले मन से दोनो पुलिस कर्मियों की प्रशंसा। स्वयं के स्तर से नगद इनाम मय प्रशंसा पत्र दिये जाने की घोषणा।डिकॉय ऑपरेशन के तहत आज साय 4.03 पर महानिदेशक ने खुद जयपुर से वीरेन्द्र सिंह बनकर थाना  कोतवाली पर किया फोन और बताया कि लक्ष्मन मन्दिर पर उसका बैग लिया गया है छीन। 

सूचना के बाद दो मिनट में कोतवाली थाने के डयूटी ऑफिसर  हैडकानिस्टेबल लेखराज सिंह तथा कानिस्टेबल जवाहर सिंह पहुचे मोके पर और मोबाइल पर पीड़ित से साधा सम्पर्क लेकिन  वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मिल गया उसका बैग।
Share:

गुर्जर आंदोलन कारियो से बातचीत के लिये बनाई 3 मंत्रियों की कमेटी




किरोड़ी सिंह बैंसला के  4 बजे तक गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अल्टीमेटम पूरा हो गया ।जिसके बाद रेलवे ट्रेक पर कूच के आह्वान के बाद गुर्जर समाज अब रेलवे ट्रेक की ओर बढऩे लगा है। कई जगहों पर आंदोलनकारी पटरियों पर पहुंच गए हैं। आंदोलन के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रोक दिया है। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस को रोका गया है। 

साथ ही बयाना सहित चार-पांच जगहों पर ट्रेनों को रोक लिया गया है। रेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया है।वही सबसे अधिक असर दिल्ली मुम्बई वाया बयाना रुट पर सर्वाधिक असर पड़ा है । ट्रक ट्रांसपॉर्ट एसोसिएशन ने ट्रक को जयपुर आगरा नेशनल हाइवे रोड पर उपयोग नही करने का मैसेज भेजा है ।
Share:

About Us

हेलो दोस्तो hamaro rajasthan मे आप सभी का स्वागत है। खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके जिले की खबरो को हमारो राजस्थान की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद

Contact US

यदि इस वेबसाइट के बारे में आपके कोई प्रश्न या किसी पोस्ट से आपको आपत्ति हैं तो कृपया हमसे संपर्क करें
hamarorajasthan@gmail.com

Definition List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.

Pages