नेशनल हाइवे 21 पर कस्बा भुसावर थाना क्षेत्र के कमालपुरा गांव के पास अनिल नामक पुलिसकमी को ट्रक द्वारा कुचल कर भाग जाने की खबर चर्चा मे है| नेशनल हाइवे 21 के ग्राम कमालपुरा पर ट्रक द्वारा रौंदे गए भरतपुर ट्रैफिक पुलिस की चौथ बसूली टीम के एक प्राइवेट सदस्य को पुलिस अभी मान रही है अज्ञात राहगीर। हादसे के समय पुलिस की गाड़ी भी घटनास्थल पर मौजूद थी
खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस ने मृतक युवक के शव को शिनाख्त के लिए रखवाया है भुसावर में सीएचसी की मोर्चरी में।
जबकि मृतक युवक को बताया जा रहा है भरतपुर शहर के एक जाटव परिबार का सदस्य।
लोगो में इस बात को लेकर भी चर्चा कि जिसे पुलिस में दर्जनों लोग जानते हो उसकी शिनाख्तगी कैसी।
मामला बना हुआ है पूरी तरह से सन्देह के दायरे में।